धमतरी

Dhamtari: बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, कही रास्ते पर गिरे पेड़, तो कही सोसाइटी में रखे धान भीगे…

संदेश गुप्ता@धमतरी।  बीते 2 दिनों से धमतरी जिले में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है, कही पेड़ गिरने से रोड जाम हो रहे है तो कही बिजली गुल, सोसाइटी में भी रखे धान भी नुकसान हो रहे हैं,

दरअसल धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र के अतिसंवेदनशील इलाके बोराई रोड पर अत्यधिक बारिश हवा तुफान चलने से बोराई रोड पर पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध भी हुआ, जिससे बारिश में बोराई रोड में चलने वाले लोगो को बड़ी परेशानियां हो रही थी वही नगरी डीआरजी टीम को सूचना मिली मिलने के बाद मौके पर पहुंच कर गिरे हुए पेड़ को हटाया और यातायात को सुचारू रूप से डीआरजी टीम व्यवस्थित किया,

एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि कुछ दिनों ने भारी बारिश के चलते अस्त व्यस्त हो गया है, इसी दरम्यान डीआरजी की टीम रोड पर गिरे पेड़ को हटा कर आ रहे ,मूसलाधार बारिश भी हो रही थी तो जंगल में एक विक्षिप्त महिला बारिश में भीगते खड़ी हुई थी जो दो दिनों से मूसलाधार बारिश जंगल के बीच फसी हुई थी. जिसके बाद विक्षिप्त महिला को डीआरजी की टीम ने खाना खिला कर महिला के घर लाटापारा गट्टासिल्ली में वापस पहुंचाया.

Related Articles

Back to top button