धमतरी

Dhamtari: निजी कॉलेज में छात्राओं के साथ रैगिंग, NSUI ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी


संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के एक निजी कॉलेज में छात्राओं की रैगिंग करने का मामला सामने आया है, पीड़ितों की शिकायत पर जब कॉलेज प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं की तब मामला पुलिस तक पहुंचा है, इधर एनएसयूआई ने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

धमतरी के रुद्री रॉड में गायत्री उद्यानिकी महाविद्यालय के तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने अपने सीनियर छात्रों सहित एक शिक्षक और शिक्षिका पर रैगिंग करने के गंभीर आरोप लगाए है और बाकायदा इस मामले में धमतरी एसपी से नामजद लिखित शिकायत भी कर दी है, छात्रों ने बताया कि मामला करीब एक माह पुराना है। जब 23 से 29 मार्च तक अछोटा गांव में एनएसएस का कैम्प लगा था, इस कैम्प में महाविद्यालय के शिक्षक भावना गंजीर और टिकेश्वर साहू प्रभारी थे। आरोप है कि इस कैम्प में चतुर्थ वर्ष के छात्र अनाधिकृत रूप से आते थे और तृतीय वर्ष के छात्रों को रात 12 से ढाई बजे तक खड़े करवाते और थर्ड बटन पनिशमेंट देते थे, जिसमे छात्रों को अपनी शर्ट की तीसरी बटन को देखते हुए खड़े रहना पड़ता था, और ये सबकुछ प्रभारी शिक्षक भावना गंजीर और टिकेश्वर साहू के निर्देश पर किया जाता था, पीड़ित छात्रों ने पहले इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन से की थी, और कार्रवाई का इंतजार करते एक माह बीत गया तब जाकर पीड़ितों ने पुलिस के सामने न्याय की गुहार लगाई है, इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है। इधर एनएसयूआई ने भी कार्रवाई नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

Related Articles

Back to top button