संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) कुछ दिनो पहले शहर के रिसाईपारा में एक युवक के साथ हुए मारपीट के विरोध में श्रीराम हिंदू संगठन ने बंद आव्हान किया था जो पूरी तरह से सफल रहा.शहर की लगभग 90 प्रतिशत दुकानें स्वस्फूर्त बंद रहे.जबकि पुलिस ने सुबह से ही हिन्दू संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था.
(Dhamtari) वही बंद को लेकर शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.साथ ही किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार पेट्रोलिंग किया जा रहा.
दरअसल शहर में आये दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.जिससे शहर का माहौल पूरी तरह से खराब हो चुका है.जिसके चलते श्रीराम हिंदू संगठन ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर बंद का आव्हान किया था. (Dhamtari) जो पूरी तरह से सफल रहा बिना कार्यकर्ताओं के शहर में निकले सभी दुकानें बंद रही.व्यापारियों ने भी इस बंद का खुले दिल से स्वागत किया.