धमतरी

Dhamtari: सड़क पर गड्ढ़े…. देखते ही देखते पलट गई खड़ी ट्रक, हेल्पर और चालक ने कूदकर बचाई जान

संदेश गुप्ता @धमतरी। जिले के अर्जुनी चौक के पास खड़ी ट्रक देखते ही देखते पलट गई. ट्रक पलटने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक CG10G1144 ट्रक में भूसा भरी हुई थी। जो कि बिलासपुर जाने के लिए रवाना हुई थी।  वही अर्जुनी चौक के पास ट्रक के बेरिंग में ग्रीस लगवाने के लिए रुकी हुई थी। इसी दौरान ट्रक को रोड किनारे साइड लगाया गया था,।  लेकिन रोड किनारे इतने गड्ढे थे कि ट्रक देखते ही देखते ट्रक पलट गया।

Pendra: अब ये हालात! निजी जमीनों पर कब्जा कर रोड और नाली निर्माण, ठेकेदारों के आगे उच्चाधिकारी भी नतमस्तक

गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचान में सफल रहे। वहीं ग्रीस लगाने की वाले ने भागकर अपनी जान बचाई है। वहीं यातायात पुलिस ट्रक के आस पास रोड पर जाम की स्थिति न पैदा जिसके व्यवस्था में लगी हुई है..

Related Articles

Back to top button