देश - विदेश

मरा हुआ समझकर जिसके पोस्टमार्टम की चल रही थी तैयारी, अचानक उठ खड़ा हुआ वो शख्स

पटना। बिहार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल बिहारशरीफ में डॉक्टरों द्वारा जिस शख्स को मृत मान लेने के बाद उसके शरीर को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था वो अचानक उठकर खड़ा हो गया. आप ये सुनकर हैरान हो गए होंगे लेकिन ये बिल्कुल सच है.

दरअसल ये हैरान कर देने वाला मामला बिहारशरीफ के सदर अस्पताल का है जहां सोमवार को सफाईकर्मी ने सूचना दी कि सुबह से ही पहली मंजिल पर टॉयलेट का दरवाजा अंदर से बंद है. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को तोड़कर शौचालय के अंदर गई.

पुलिस जब टॉयलेट में गई तो एक युवक फर्श पर गिरा हुआ था. पुलिसकर्मी और अन्य स्वास्थ्यकर्मी ने उसकी नब्ज टटोली और उसे मृत समझ लिया. धीरे- धीरे शौचालय में शव मिलने की खबर अस्पताल में आग की तरह फ़ैल गई.

Related Articles

Back to top button