क्राईम

Dhamtari: रामनवमी शोभायात्रा में हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 6 युवक बनाये गए आरोपी, 6 नग चाकू और एक बेसबॉल का बैट जब्त

संदेश गुप्ता@धमतरी। धमतरी पुलिस ने रामनवमी शोभायात्रा में हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में कुल 6 युवकों को आरोपी बनाया गया है… आरोपियों से 6 नग चाकू और एक बेसबॉल का बैट जब्त किया गया है… बीते 10 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान… आरोपियों ने भरी भीड़ के बीच सोनू नेताम नाम कर युवक को चाकुओ से गोद दिया था… जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी.. खुलेआम हुए जघन्य हत्या के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे.. पुलिस ने मामले की जांच के लिए 8 टीमों का गठन किया. 500से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले… 50 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की गई…

आखिरकार 6 युवकों को हत्या में शामिल पाया गया… सभी के पास चाकू या बेसबॉल बैट जैसे हथियार भी मिले… पुलिस ने बताया कि सोनू नेताम का आरोपी सागर ढीमर उर्फ चेप्टा से काफी पहले झगड़ा हुआ था… और रामनवमी की शोभायात्र के दौरान बहस हुई थी… इसके बाद सागर ने अपने 5 और साथियों को इकट्ठा कर लिया… और भीड़ में जाकर सोनू पर चाकुओ से 8 वार किए थे… जिससे सोनू की मौत हो गई थी… सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है…

Related Articles

Back to top button