संदेश गुप्ता @धमतरी। एसपी प्रशांत ठाकुर के सख्त निर्देश के बाद जिले में लगातार अवैध शराब,गांजा और जुआ सट्टा को लेकर कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में बिरेझर पुलिस ने 175 पौव्वा देशी शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बिरेझर पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की ग्राम अंवरी पुरैना रोड तिराहा के पास अवैध रूप से बेचने के लिए शराब का परिवहन एक मोटर सायकिल से किया जा रहा है.सुचना पर बिरेझर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए सतानंद नगारची पिता समारू राम नगारची ग्राम अंवरी एवं राकेश कुमार पासवान पिता बुद्ध देव पासवान को पकड़े. जिनका तलाशी लेने पर 175 पौवा देशी प्लेन शराब बरामद हुआ.वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही की है.