Dhamtari: तमाम पैंतरे अपनाने के बाद पुलिस के हाथ खाली….अब लिया इसका सहारा…..क्या मिलेगी सफलता?

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) कुरुद में हुए दोहरे हत्याकांड की जाँच में अपनी ट्रेनिंग के तमाम पैंतरे आजमाने के बाद भी पुलिस के हाथ में हस्त रेखाओं के अलावा कुछ नही है, और वैसे भी लकीरें तो सभी के हाथों में होती है, बहरहाल यहाँ मामला कानून के हाथों का है, कुरुद के इस नृशंस हत्या कांड में कुरुद पुलिस, साइबर सेल अपना दमखम आजमा चुकी है, इसके बाद रेंज के आईजी को एहसास हो गया कि ये मामला धमतरी की पुलिस के लिए असाध्य हो रहा है, लिहाजा रायपुर और महासमुंद की टीम भी अब जांच में शामिल हो गई है, इस तरह से 3 जिलों की पुलिस दोहरे हत्याकांड का सुराग ढूंढने में जुट गई है, इन सब के बाद भी एसपी ने इस मामले का सुराग देने वाले के लिए 10 हज़ार नकद इनाम की घोषणा भी कर दी है, ऐसी घोषणाएं पुलिस कें लिय अंतिम विकल्प होती है, जो भी है, अब हत्यारो का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है, पुलिस की काबिलियत न सही इनाम से ही सही…

Exit mobile version