नवविवाहिता की लाश के मामले में पुलिस को मिला अहम सुराग, मृतिका की हुई पहचान, 25 अगस्त को अमलीपारा के जंगल में मिला था शव

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में 25 अगस्त को मिली नवविवाहिता की लाश के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं. सबसे बड़ा सुराग है कि पुलिस ने महिला की पहचान कर ली है.

पुलिस ने मृतिका की पहचान 27 साल की सूरमा नागवंशी के रूप में की है, जो अमलीपारा की रहने वाली है और इसकी शादी रुद्री के विश्रामपुर में हुई थी. महिला की लाश अमली पारा के पास ही जंगल में मिली थी. लेकिन कातिल ने उसका चेहरा कुचलकर पहचान छिपाने की कोशिश की थी. अब जहां महिला की पहचान हो चुकी है उसके बाद हत्या का कारण और कातिल तक पहुंचने का रास्ता पुलिस के लिए खुल गया है. उम्मीद जताई जा रहा है एक-दो दिन में ही पुलिस कातिल को गिरफ्तार कर लेगी.

Exit mobile version