Dhamtari: उठाईगिरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा, 4 सदस्यों में एक महिला और नाबालिग भी शामिल, चूड़ियां बेचने का दिखावा करके देते थे अंजाम

संदेश गुप्ता@धमतरी। पुलिस ने उठाईगिरी करने वाले एक गिरोह को दबोच लिया है। गिरोह के गिरफ्तार 4 सदस्यों में एक महिला और एक नाबालिग भी शामिल है, तीनो उठाई गिरी नाबालिग की मदद से किये गए है।

पुलिस ने आरोपियों से 2 लाख 1 हज़ार नकद और ढाई लाख मूल्य के चांदी के 4 किलो 640 ग्राम के जेवर भी बरामद कर लिए हैं।  ये गिरोह मध्यप्रदेश के गुना जिले का है, जो कि एक पारधी गिरोह है।

कुछ समय से ये लोग धमतरी के पास अछोटा गांव में रह रहे थे और चूड़ियां बेचने का दिखावा करते थे। इस बीच गाँवो में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में जाकर नाबालिग से उठाई गिरी करवाते थे, बीते 2 दिनों में ही इस गिरोह ने 3 जगह वारदात को अंजाम दिया।

जिनमे से एक का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस कें हाथ लगा है, एक के बाद एक 3 वारदात होनें के बाद पुलिस पर इन्हें पकड़ने का दबाव था, धमतरी एसपी ने इस मामले कें खुलासे के लिए दुगली और रुद्री थाना सहित साइबर सेल को भी नियुक्त लर दिया था।जिसके कारण जल्द सफलता भी मिल गई। अब धमतरी पुलिस आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Exit mobile version