छत्तीसगढ़
Dhamtari: शहर के आठ और दुकान संचालकों के खिलाफ की गई जुर्माने की कार्रवाई…टीम ने वसूले इतने हजार रूपए

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने आदेशानुसार जिले में 11 अप्रैल की रात्रि से लॉक डाउन के दौरान शासन के आदेशों व निर्देशों का गम्भीरता से पालन नहीं करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में आज संयुक्त विभागीय दस्ते के द्वारा शहर के चार इलाकों में स्थित आठ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में दबिश दी तथा निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामग्री विक्रय करने, (Dhamtari) निर्धारित समयावधि से अधिक समय तक दुकान खोले रखने तथा प्रतिष्ठान के संचालन के दौरान मास्क नहीं लगाने व अन्य नियमों का पालन नहीं करने पर उनसे कुल 9700 रूपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली की गई।