धमतरी

Dhamtari: कोई नौकरी पाने के लिए करता है भागम भाग…इधर आरक्षक नौकरी से इस्तीफा देने काट रहा कार्यलयों के चक्कर..पढ़िए क्या है पूरा माजरा

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में पदस्थ एक आरक्षक नौकरी से इस्तीफा देने को आतुर है, लेकिन विभाग है कि उसे छोड़ नही रहा है, ये उल्टी गंगा बह रही है, की आरक्षक को इसके लिए दफ्तर के चक्कर काटते महीनों बीत गए।

(Dhamtari) लोग पुलिस की सरकारी नौकरी पाने के लिए क्या क्या नही करते, पढ़ाई, लिखाई, दौड़ भाग, सिफारिश, पहुंच, यहाँ तक कि कई बार तो आरक्षक की नौकरी कर लिए मोटी रिश्वत देने कर मामले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन धमतरी में गंगा उल्टी बह रही है, एक आरक्षक अपनी सरकारी नौकरी छोड़ने के लिए छटपटा रहा है, बार बार इस्तीफा दे रहा है, (Dhamtari) तमाम लिखा पढ़ी दस्तावेज लेकर एसपी कार्यालय के चक्कर काट रहा है, लेकिन विडंबना ही है कि, ये कमबख्त नौकरी ही उसे छोड़ नही रही है, किस्सा युवा आरक्षक उज्ज्वल दीवान का है, जो अब पुलिस की नौकरी नही करना। चाहता, बीते अप्रैल माह में ही उसने विधिवत त्यागपत्र अपने विभाग को दे दिया था, लेकिन दो माह से ज्यादा बीत गए, विभाग ने त्याग पत्र स्वीकार नही किया, लेकिन आरक्षक है कि अपना हक त्यागने को तैयार है, और विभाग है कि अपने आरक्षक को त्यागने को तैयार नही है. उज्ज्वल दीवान ने एक बार फिर से इस्तीफा सौंप दिया है.

आपको बता दे कि इस आरक्षक ने पहले भी आरक्षकों का 28 सौ ग्रेड पे बढ़ाने के लिए आवाज उठाई थी, उसने इस्तीफे में नौकरी छोड़ने का कारण, अधिकारियों द्वारा प्रताड़ना को बताया है, वैसे इस बार धमतरी के नए एसपी ने जल्द ही इस्तीफे की प्रक्रिया पूरी होने का आश्वासन दिया है

Related Articles

Back to top button