छत्तीसगढ़

विश्व सिकलसेल दिवस, अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे मंत्री टीएस सिंहदेव

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में सिकल सेल के 30 हजार से 40 हजार मौजूदा समय में मरीज पाए गए हैं. जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी दी है. विश्व सिकलसेल दिवस के अवसर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां विश्व सिकलसेल दिवस मनाया गया. 

इस दौरान सिकल सेल 2 दर्जन से अधिक मरीज पाए गए. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि शादी से पहले नवविवाहिता जोड़ों को सिकल सेल की बीमारियों की जांच करा लेना चाहिए. जिससे कि होने वाले बच्चे के लिए समय रहते बेहतर इलाज करवाया जा सके. जिससे कि बच्चों में सिकल से की बीमारी उत्पन्न ना हो सके. वही सरगुजा जिले में 4000 से अधिक सिकलसेल के मरीज मौजूदा समय में है. वही आने वाले दिनों में सिकलसेल मरीजों के लिए कार्ड भी जारी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button