देश - विदेश

Russia का डबल अटैक, यूक्रेन में साइबर Attack, सैकड़ों कंप्यूटर को बनाया निशाना

नई दिल्ली।  यूक्रेन में सैकड़ों कंप्यूटर्स को निशाना बनाने वाला एक खतरनाक सॉफ्टवेयर सामने आया है.साइबर सिक्योरिटी फर्म ESTE के मुताबिक इस सॉफ्टवेयर ने यूक्रेन में बहुत से कंप्यूटर्स पर हमला किया है. जानकारी के मुताबिक यह सॉफ्टवेयर बड़े स्तर पर फैला हुआ है. उन्होंने बताया, ‘हमने पूरे यूक्रेन और Latvia भर में इसकी एक्टिविटी देखी है.’ इस हमले के पीछे किसका हाथ है ये सभी साफ नहीं हुआ है. हालांकि, पहली नजर में रूस पर संदेह किया जा रहा है.

हालांकि, रूस ने इन आरोप से इनकार किया है. साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स यूक्रेन को निशाना बनाने वाले सॉफ्टवेयर की जांच कर रहे हैं. उन्होंने इसकी एक कॉपी अल्फाबेट के क्राउडसोर्स साइबरसिक्योरिटी साइट VirusTotal पर अपलोड की, जिससे इसकी क्षमताओं का पता लगाया जा सके.

यूक्रेन ने बंद किया एयरस्पेस

वहीं यूक्रेन ने अपना एयर स्पेस भी बंद कर दिया है. यूक्रेन को डर है कि रूस उनके यहां आने वाली फ्लाइट्स को निशाना बना सकता है और उन पर साइबर अटैक कर सकता है. यूक्रेन स्टेट एयर ट्रैफिक सर्विस ने बताया कि जोखिमों को देखते हुए एयरस्पेस को सिविल फ्लाइट्स के लिए बंद कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button