dhamtari news: कैदियों ने जेल में की भूख हड़ताल, कर रहे ये मांग..पढ़िए पूरी खबर

संदेश गुप्ता@धमतरी.(dhamtari news) जिला जेल में बंदियों ने भूख हड़ताल की.सूत्रों के मुताबिक 8 से 10 कैदियों ने भूख हड़ताल की है.

(dhamtari news) कोरोना टेस्ट करवाने की मांग कैदी कर रहे हैं.पिछले दिनों 1 बंदी मिला कोरोना संक्रमित था.अभी तक जेल स्टाफ और 15 बंदियों का ही कोरोना टेस्ट किया गया है.जेलर अलोइस कुजूर ने पुष्टि की है.

(dhamtari news) हीं इस मामले में जेलर एलोइस कुजूर ने बताया कि सभी कैदियों को समझाया जाएगा. और मामले को शांत कराया जाएगा.

 

Exit mobile version