छत्तीसगढ़धमतरी

‘चाकू रखना पाप है..’ चाकूबाजी और लूटपाट के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, बीच बाजार लगवाए नारे

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने चाकूबाजी और लूटपाट करने वाले 3 बदमाशो का जुलूस निकाला…इस दौरान बीच बाजार में बदमाशों से नारे लगवाए गए…और बुलाया गया कि चाकू रखना पाप है पुलिस हमारा बाप है… जुलूस के बाद तीनों बदमाशो को जेल भेज दिया गया… दरअसल धमतरी में लूट और चाकूबाजी बड़ा सिरदर्द बन चुका है… एक दिन पहले ही नगरी में एक आरक्षक लूट का शिकार हो गया…और बीती रात तीन बदमाशों ने एयर पिस्टल की नोक पर एक होटल में 8000 रुपये लूट लिए.. लेकिन धमतरी कोतवाली पुलिस ने लगातार तलाशी कर आरोपियो को दबोच लिया।

Related Articles

Back to top button