Dhamtari: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, एसपी ने की पुष्टि

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में माओवादियों ने फिर खूनी खेल खेला है।  नक्सलियों  ने अपहरण करने के बाद ग्रामीण की हत्या कर दी है।(Dhamtari) एसपी बीपी राजभानु ने की ग्रामीण  की हत्या की पुष्टि है।  

मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने आमझर के रहने वाले सीताराम नेताम को अगवा कर मुखबिरी के शक में की हत्या की है। (Dhamtari) खबर मिलने के बाद एसपी घटना स्थल के लिए रवाना, सर्चिंग तेज कर दी गई है। घटना खल्लारी थाना क्षेत्र की है

Exit mobile version