देश - विदेश

जासूसी केस में विदेश मंत्रालय का स्टाफ अरेस्ट

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय में काम करने वाले एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पुलिस और सेंट्रल एजेंसी लगातार पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ में उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए एक लड़की के संपर्क में आया और उस लड़की से वाट्सएप पर बात करने लगा. नवीन को उस लड़की ने बताया कि वह बरेली की रहने वाली है, जबकि वह पाकिस्तान के कराची का रहने वाला कोई शख्स था.

एफआईआर के मुताबिक, गाजियाबाद में काम करने वाले नवीन पाल कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर विदेश मंत्रालय में एमटीएस के तौर पर नौकरी करता है. वह सोशल मीडिया के माध्यम से किसी संदिग्ध महिला के संपर्क में आया था और उसके साथ सामरिक महत्व की सूचनाएं साझा की हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा और हितों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, गोपनीय दस्तावेज जिससे अन्य राष्ट्रों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों के प्रभावित होने की आशंका है.  

मोबाइल फोन से खुला सीक्रेट 

पुलिस ने आरोपी शख्स को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो वह इधर-उधर की बात करने लगा. जब पुलिस ने उसका मोबाइल फोन खंगाला तो उसने एक सीक्रेट नाम से सेव किए गए नंबर पर कई गोपनीय दस्तावेज भेजे थे. इसके बैकअप में जाकर देखा तो पता चला कि इसमें भारतीय विदेश मंत्रालय, जी 20 समेत कई गोपनीय दस्तावेज भेजे गए थे. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Related Articles

Back to top button