Dhamtari: लंबे समय बाद में बरसे बादल, गर्मी व उमस से लोगों को मिली राहत

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) भादो मास की तेज धूप से हलाकान लोगों को बुधवार शाम थोड़ी राहत मिली। जब दोपहर बाद शहर के चारों तरफ काले घने बादल घिर आए और तेज बारिश शुरू हुई। लगभग 20 मिनट तेज बारिश से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है ।(Dhamtari)  हमेशा की तरह पुराना बस स्टैंड के पास सड़क पर पानी भर गया था। अब एक-दो दिन गर्मी से जरूर राहत मिलेगी ।

हालांकि इस बारिश में भीगने से लोगों को नुकसान भी हो सकता है। कोरोना वायरस के दौर में डॉक्टरों ने बारिश में भीगने से बचने की सलाह दी है। सर्दी खांसी बुखार वायरल का संक्रमण तेजी से जकड़ता है।

Chhattisgarh: शिक्षकों की भर्ती पर बड़ा फैसला, जानिए कब से जारी होगा नियुक्ति आदेश

इधर जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में थोड़ी-थोड़ी बारिश के बने रहने से बांधों की स्थिति मजबूत हो चुकी है ।(Dhamtari) 16 सितंबर की स्थिति में गंगरेल बांध 96.17 फ़ीसदी भरा हुआ है ।जिसमें 6955 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया जा रहा है ।मुरूमसिल्ली फिर छलकने की ओर है 99 फ़ीसदी भर चुका है। दुधावा बांध 93.45% और 82.72% भरा हुआ है

Exit mobile version