धमतरी

Dhamtari: पिंजरे में फंसा तेंदुआ, मौके पर ग्रामीणों की जुटी भीड़, टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ेगा वन विभाग

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में फिर एक तेंदुआ फस गया. तेंदुए के फसने की जैसे ही खबर आसपास के ग्रामीणों को हुई तो तेंदुए को देखने के लिए भीड़ लग गई. बता दे कि सिहावा इलाके में इन दिनों तेंदुए का भारी आतंक है और इसे लेकर इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल भी है।

दरसअल बीते 12 अक्टूबर को उड़ीसा के नवरंगपुर ,कुंदई परिजन के साथ से सिहावा के श्रृंगीऋषि दर्शन के लिए आये बच्चे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना के बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश भी देखने को मिला था. (Dhamtari) साथ ही आक्रोशित लोगों ने सिहावा बस स्टैंड में चक्का जाम कर दिया था, जिसके बाद वन विभाग द्वारा इलाके में अलग- अलग स्थान पर चार पिंजरे लगाए गए थे.

(Dhamtari) 22 अक्टूबर को एक पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हुआ था.वहीँ आज तड़के सुबह फिर एक तेंदुआ कैद हो गया है. जैसे ही तेंदुआ की पिंजरे में कैद होने की खबर सुनकर झलक पाने लोगों की भारी संख्या में भीड़ लग गयी. पकड़े गए तेंदुए को टाइगर रिजर्व में छोड़ा जाएगा. वहीं अबतक के इलाके में तेंदुए के हमले से तीन बच्चों की मौत हो चुकी है.

वन विभाग ने बताया कि, सिहावा गणेश घाट पर पहाड़ी के नीचे पिंजरा लगाया था जिसमें फिर एक तेंदुआ फसा है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची. पकड़े गए तेंदुए को टाइगर रिजर्व क्षेत्र में छोड़ा जाएगा…

Related Articles

Back to top button