छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: ‘स्वागत है, लोकतंत्र की खूबी संवाद’…..बीजेपी ने की थी बैठक की मांग….सीएम ने किया आमंत्रित

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ भाजपा ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कोरोना पर चर्चा के लिए बैठक की मांग की थी।  जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्षियों को कोरोना पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक ट्वीट कर कहा कि स्वागत है। (Chhattisgarh) लोकतंत्र की खूबी ही संवाद है, जिसमें मैं सदैव विश्वास रखता हूं। मैं अपने कार्यालय से कहूंगा कि वो आपसे संपर्क कर वर्चुअल बैठक आयोजित करें।

(Chhattisgarh) गौरतलब है कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलना चाह रहा था। इसके लिए समय देने के लिए मुख्यमंत्री बघेल को पत्र लिखा गया है। प्रतिनिधिमंडल में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और सांसद सदस्य सुनील सोनी रहेंगे।

Related Articles

Back to top button