भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, जानिए कौन है वो दिग्गज, जिसे सौंपी गई जिम्मेदारी

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग में टीम एफसी गोवा के वर्तमान प्रभारी स्पेन के मनोलो मार्केज को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह बर्खास्त इगोर स्टिमक की जगह लेंगे। उन्हें कोच नियुक्त करने का फैसला वर्तमान फुटबॉल महासंघ की कार्यकारी समिति की बैठक में लिया गया। उनके पास कोचिंग का अनुभव है, जो भारतीय फुटबॉल टीम के काम आ सकता है।
मनोलो मार्केज एफसी गोवा के भी हैं कोच
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की कार्यकारी समिति की शनिवार को हुई बैठक में 55 साल के मार्केज को शीर्ष पद के लिए नियुक्त किया गया। AIFF ने एक बयान में कहा कि समिति ने दिन के पहले फैसले में सीनियर पुरुष नेशनल टीम के लिए नए मुख्य कोच की नियुक्ति पर विचार-विमर्श किया और तत्काल प्रभाव से इस पद के लिए मनोलो मार्केज का चयन किया। मार्केज 2024-25 सेशन में एफसी गोवा के मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका जारी रखेंगे। वह पूर्णकालिक आधार पर नेशनल टीम का कोच बनने से पहले दोनों जिम्मेदारियों को एक साथ संभालेंगे।