छत्तीसगढ़धमतरी

पत्रकार से बने आईपीएस, अब धमतरी जिले की कमान संभालेंगे आञ्जनेय वार्ष्णेय

विश्वनाथ गुप्ता @धमतरी। जिले के नए एसपी के रूप में जिले की कमान अब संभालेंगे आञ्जनेय वार्ष्णेय जो 2005 बैच सिक्किम कैडर के आईएएस अफसर है। इनका जन्म यूपी के मऊ जिले के सलाहबाद में हुआ था। इनके पिता जी डॉक्टर महेंद्र सिंह डीसीएसके पीजी कॉलेज मऊ से जियोग्राफी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष और चीफ प्रॉक्टर के पद से सेवानिर्वित हैं

अनुशासित परिवार का हिस्सा रहे

आञ्जनेय वार्ष्णेय ,, पढ़ाई में शुरू से ही काबिल थे । लेकिन जब पहली बार इंटरमिडीएट की परिक्षा में 49 फीसदी अंक आए तो पूरा परिवार हैरान रह गया । लेकिन एक अच्छा धावक जमीन में अपनी पकड़ जानता है आञ्जनेय वार्ष्णेय भी अपनी काबिलियत को जानते थे इस लिए उन्होंने आगे की पढ़ाई बनारस के हिंदू विश्वविद्यालय में दाखिला ले पूरी की । अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए और कैरियर की तलाश में उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में पीजी कर कुछ समय तक पत्रकारिता की । लेकिन उनका लक्ष्य सिविल परिक्षा पास करना था।

तो फिर क्या पत्रकारिता को नमस्ते कर जुट गए जंग में और विजयी भी हुए। इस दौर में असफल और सफल होने का जो किरदार है आञ्जनेय सिंह वार्ष्णेय ने बखूबी निभाई और आज हमारे सामने एक मजबूत अधिकारी पेश है।

Related Articles

Back to top button