धमतरी

Dhamtari: विवाद सुलझाने के एवज में पीड़ित से मांगे थे 1.29 लाख रुपए की रिश्वत, एसपी ने किया निलंबित

धमतरी। (Dhamtari) जिले में रिश्वत मांगने वाले एएसआई को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने निलंबित कर दिया है। दो लोगों के बीच के झगड़े को सुलझाने के लिए एएसआई ने 1.29 लाख की मांग की थी.जिससे परेशान होकर युवक ने खुदकुशी कर लिया था. (Dhamtari)  जिसे गंभीर हालत में मसीही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

Drugs Case: आर्यन की बढ़ी मुश्किलें, स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने 30 अक्टूबर तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत

जानकारी के मुताबिक (Dhamtari) ग्रामू बोडरा में पीड़ित जीतेंद्र साहू का अपने पिता के दोस्त के साथ विवाद हो गया था. इस मामले में समझौता कराने के लिए एएसआई ने युवक से 1.29 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। पैसे नहीं देने पर किसी और मामले में फंसाने की धमकी युवक को दी। जिससे डरकर युवक ने 80 हजार रुपए दे दिये। लेकिन 40 हजार रुपए बकाया था। बकाया पैसों की मांग को लेकर एएसआई पीड़ित युवक को लगातार फोन करने लगा। जिससे तंग आकर युवक ने अपने घर में जहर का सेवन कर लिया। जिसका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button