धमतरी

Dhamtari: 7 गांव और शहर के 2 कालोनियों में दिए थे चोरी की घटना को अंजाम, अब आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के अर्जुनी और कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए चोरियों का पुलिस द्वारा खुलासा किया गया है।  बताया जा रहा है कि 7 गांव और शहर के 2 कालोनियों में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

(Dhamtari) वही अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढीमरटुकुर ,सिवनी खुर्द,देमार, आमदी, भानपुरी तेलीन सत्ती,लिमतरा  और कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद विहार कॉलोनी एवं वंदना कॉलोनी में तीन चोरों ने धावा बोला था। जिसमें नगद सहित सोना चांदी और  तीन बाइक बरामद किए गए हैं। (Dhamtari) जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है।

आरोपी श्रवण साहू निवासी खरेंगा,राम दयाल निर्मलकर रवेली मुजगहन रायपुर, नकुल साहू जुनून टेकरी मुजगहन रायपुर के रहने वाले हैं।

बता दें कि इस कार्रवाई में अर्जुनी पुलिस कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की भूमिका रही है। फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button