विश्वनाथ गुप्ता@ धमतरी। (Dhamtari) पुलिस ने शहर में एक अवैध हुक्का सेंटर पर छापेमारी की है। शहर के पाश इलाके कबीर नगर के एक मकान में ये हुक्का सेंटर गुपचुप तरीके से चल रहा था।
जहां पुलिस ने देर रात छापेमारी की। (Dhamtari) मौके से पुलिस ने चार हुक्का सेट और बड़े पैमाने पर हुक्का में काम आने वाला कीमती तंबाकू वगैरह जब्त किया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है।
Chhattisgarh: पर्वतारोहियों के दल को फ्लैग ऑफ कर पर्यटन मंत्री ने किया रवाना, कही ये बात
(Dhamtari) आपको बता दें कि लंबे अरसे से धमतरी में भी बड़े शहरो की तर्ज पर इस तरह के हुक्का सेंटर चलते रहे हैं। लेकिन पुलिस की तरफ से पहली कार्रवाई है।
Congress ने कहा- राज्य सरकार किसानों के हित के लिए कानून बनाएगी तो भाजपा के पेट में दर्द क्यों?