धमतरी

Dhamtari: अरे अब तो सुधर जाओ…बेवजह घूमने वालों पर हुई कार्रवाई…धमतरी पुलिस ने इतने का काटा चालान.. पढिये पूरी खबर

 संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की चैन तोड़ने एवं फैलाव के रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करा रही है, साथ ही नियमों की समझाइश देते हुए उसका उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों एवं वाहन चालकों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है,

(Dhamtari) जिला प्रशासन द्वारा कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने हेतु लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके अंतर्गत कुछ सेवाओं को निर्धारित समयावधि में नियमों के तहत छूट दिया गया है, (Dhamtari) परंतु कुछ ऐसे लोग भी है जो बार-बार समझाइश देने के बाद भी लॉकडाउन नियमों का समुचित पालन नही कर रहे है,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में  थाना प्रभारी कोतवाली नवनीत पाटिल, यातायात प्रभारी गगन बाजपेई एवम थाना व यातायात के बल द्वारा शहर में अवागमन करने वाले वाहन चालकों को रोककर बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है और अनावश्यक रूप से घूमते पाए जाने पर निरंतर विधिवत कार्रवाई की जा रही है वहीं धमतरी पुलिस के  द्वारा तीन दिवस के भीतर 195 वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत विधिवत कार्रवाई कर 47 हजार 400 चालान काटा गया है ,

इसी प्रकार 40 व्यक्तियों को बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान में घूमते पाए जाने 20 हजार चलान काटा गया जहाँ उलंग्घन करने वाले को समझाईस देकर छोड़ा गया, वही धमतरी पुलिस अपील की है कि कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण व दुष्प्रभाव को देखते हुए घर से बाहर न निकले, अति आवश्यक होने पर बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाये एवं सोशल वह फिजिकल डिस्टेसिंग बनाए रखते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करें। हम सब मिलकर इस महामारी को बढ़ने से रोक सकते है. फिलहाल इस कार्रवाई से लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है…

Related Articles

Back to top button