Uncategorized
Dhamtari: ‘निवेशकों का पैसा वापस दो’….. चिटफंड कंपनियों के अभिकर्ताओं ने निकाली पदयात्रा, अब सीएम से वादा निभाने की मांग

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में चिटफंड कंपनियों के अभिकर्ताओं ने पदयात्रा निकाली। ये यात्रा 3 दिनों में रायपुर पहुँचेगी। ये तमाम अभिकर्ता कंपनियों में डूबा हुआ निवेशकों का पैसा वापस मांग रहे हैं।
(Dhamtari) सरकार में आने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश भर के अभिकर्ताओं से डूबी हुई रकम वापस दिलवाने के वादा किया था। (Dhamtari) अभिकर्ता संघ अब मुख्यमंत्री से वादा निभाने की मांग कर रहे हैं।
आप को बता दें कि एक कर बाद एक चिट फंड कंपनियों के भाग जाने से सवा लाख अभिकर्ताओं की रकम डूब गई थी। जिसके बाद लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।