
मीनू साहू@बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिला अंतर्गत थाना गुंडरदेही में धोखाधड़ी करने वाले 4 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। किसान से जमीन दलालों ने एक करोड़ 43 लाख में सौदा कर जमीन हड़पने की साजिश रची थी।
शिकायतकर्ता के आवेदन पर हिमांशु सोनकर और युवराज तंबोली एवं साथी के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जेल भेजा इस तरह के अनेक मामले जिले में घटित हो रहा है।
हाल ही में रॉयल प्रॉपर्टी डीलर वालों ने कुंदरू पारा में ठगने का काम किया है। ग्रामीण भोले भाले होते हैं उसे नियम कायदे का जानकारी नहीं होता है जिनका फायदा उठाकर जमीन दलाल मौखिक रूप से सौदा करते हुए रजिस्ट्री में जो राशि का उल्लेख होता है उसे अदा कर जमीन हड़प लेते हैं डर की वजह से कोई पुलिस थाने में आवेदन नहीं करता कोई कर देता है तो जमीन दलाल सेटिंग कर मामला रफा-दफा कर देते हैं।
राजस्व विभाग के संरक्षण में जमीन दलाल द्वारा यह खेल खेला जा रहा है जिला प्रशासन के नाकामियों का इससे बड़ा सबूत और नहीं हो सकता कुल मिलाकर कहा जाए तो जिला प्रशासन के लचर व्यवस्था का खामियाजा आम किसान भुगत रहे हैं।