राजनीति

Dhamtari: ‘टीएस ‘ के दिल्ली दौरे पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने ली चुटकी, कहा- है”सस्पेंस के कारण प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ी

धमतरी (Dhamtari) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य़ मंत्री टीएस सिंहदेव के दिल्ली दौरे को लेकर कल सियासी गलियारों में गहमागहमी देखने को मिली। फिर क्या विपक्षी पार्टियों ने बयानों की झ़ड़िया लगा दी। इधर केबिनेट मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने निशाना साधते हुए कहा कि  (Dhamtari)  ‘ढाई ढाई साल के फॉर्मूले पर समझौता हुआ था”कांग्रेस खंडन करती है लेकिन बयान अलग-अलग होते है”सस्पेंस के कारण प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ रही”तीन चौथाई बहुमत पर सरकार फिर भी हस्ताक्षर अभियान क्यों

J-K: बड़गाम जिले में टला बड़ा हादसा, सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में बरामद किया IED, तलाशी अभियान जारी

गौरतलब है कि(Dhamtari) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज दिल्ली के लिए रवाना हो हुए थे। लेकिन एयरपोर्ट पर पत्रकारों से ज्यादा बात तो स्वास्थ्य मंत्री ने नहीं किया। हालांकि उन्होंने थोड़ी बहुत चर्चा की। इस चर्चा में उन्होंने बताया कि मेरी निजी जिंदगी भी है।

Related Articles

Back to top button