संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शहर के शोभाराम देवांगन बालक स्कूल के कार्यालय में आग लगने का मामला सामने आया हैं। जिसे आसपास के लोगों की मदद से स्कूल के कर्मचारियों ने बुझाया। वही इस आगजनी में कई महत्वपूर्ण फाइल और दस्तावेज जलकर राख हो गया,
मिली जानकारी के अनुसार आज तड़के सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्कूल कार्यालय के खिड़की से धुआं निकलते हुए सामने में रहने वाले धरम साहू ने देखा,जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल स्कूल के कर्मचारियों को दिया,सूचना मिलते ही स्कूल स्टाप तत्काल पहुँचे और लोगो की मदद से आग को बुझाया।
इस मामले में स्कूल की प्राचार्य पूनम पांडे ने बताया कि आगजनी में कई महत्वपूर्ण फाइल और दस्तावेज जलकर नष्ट हो गया है,जिसमे कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और जानकारियां थी,कहा कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी,वही स्कूल की ओर से इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में कर दी गई हैं