Dhamtari: एक ही दिन में दो अलग-अलग जगह लगी आग, 1 बुजुर्ग महिला की मौत

संदेश गुप्ता@धमतरी। शहर के दो अलग-अलग जगहों पर आगजनी का मामला सामने आया है। जिसमें दानिटोला वार्ड में एक वृद्ध महिला जली हुई हालत में मिली,जिसे 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया,जंहा डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि 78 वर्षीय बुधयरिन बाई अपने घर मे जली हुई हालत में पडा हुआ था,घटना के वक्त परिवार के अन्य लोग काम पर गए हुए थे,जिन्हे घटना की जानकारी पडोस के लोगो ने दिया,जिसके बाद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया,वही अभी पता नही चल पाया है कि आग कैसे लगी है,फिलहाल कोतवाली मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Accident: ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत, हादसे में कार सवार युवक की मौत, घटना के बाद से चालक और कंडक्टर फरार

वही शहर के रामपुर वार्ड के एक घर मे आग लग गई, आग लगने से वार्ड हड़कंप मच गया,फायर बिग्रेड की सहायता से आग को काबू में पाया बताया जा रहा है कि,रामपुर वार्ड निवासी जागेश्वरी निषाद के दो बच्चे है,तीनो रोज की तरह घर मे पूजा पाठ कर अपने अपने काम पर निकल गए थे वही घर मे चुहों का आतंक के चलते जलाए हुए दिये के बत्ती को चूहे उठा कर ले गए,उसी बत्ती से घर रखे कपड़े को आग पकड़ी और आग भयानक रूप ले लिया, धीरे धीरे फर्नीचर को पकड़ लिया।

CG: पुष्पा मूवी की स्टाइल में गांजा की तस्करी, चेकिंग के दौरान चढ़ गए पुलिस के हत्थे, कीमत 10 लाख रुपए के करीब

तो वही घर के ऊपर से धुआं उठने लगा तो आस पास के लोग चिल्लाने लगे,वार्ड के लोग तत्काल जागेश्वरी को सूचना दिया और मकान के दरवाजे को खोला और तत्काल दमकल की टीम को सूचना देकर बुलाया दमकल की टीम मौके पर  पहुंच कर आग को काबू में ले लिया। घर मे रखे कपड़े और फर्नीचर जल कर राख हो गए। फिलहाल जागेश्वरी निषाद के घर मे लगे आग से नुकसान की अंदाजा नही लगा पाई है।

Exit mobile version