Dhamtari: जंगल में लगी भीषण आग, वन विभाग बेपरवाह, इलाके में फैली सनसनी

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के दुगली रेंज इलाके में दुगली से धमतरी मुख्य मार्ग पर दुगली से घाटी के बीच पालगाँव जाने के मोड़ के पास मेन रोड से लगे जंगल में भीषण आग लगा है। जिसकी दूरी रेंज मुख्यालय दुगली से महज 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं आग की लपटें काफी तेजी से जंगल में फैलते ही जा रहा था।
इधर जंगल में अचानक भीषण आग लगने से सनसनी फैल गया है। उस रोड से गुजरने वाले राहगीर भयावह मंजर देख सन्न रह गए। (Dhamtari)वहीं आग पर काबू पाने सभी रेंज में फायर वॉचर की नियुक्ति भी की गई है।
(Dhamtari)लेकिन सवाल अब ये है कि दुगली वन परिक्षेत्र कार्यालय से महज पांच किलोमीटर आगे रोड से सटे जंगल में आग लगने खबर नहीं लग पाई है। सूचना मिला भी तो वन अमला वहां वक्त रहते पहुँच क्यों नहीं पाया। आग की लपटें इतनी जबरदस्त है मानो जैसे पूरा जंगल ही जलकर खाक हो जाए।
इस मामले में प्रभारी डीएफओ IFS आलोक वाजपेयी ने बताया कि सूचना मिलने पर एसडीओ को मौके पर जाने के लिए निर्देश दिया गया है। मैं खुद भी मौके के लिए निकल रहा हूँ।