धमतरी
Dhamtari: पारिवारिक विवाद बना काल……युवक ने दादी और बहन पर किया हंसिया से वार, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, कार्रवाई में जुटी पुलिस
संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपनी बहन और दादी पर हसिए से वार कर दिया। जिन्हे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह मामला लाल बगीचा वार्ड का है।
बताया जा रहा है कि युवक सूरज बाबर ने अपनी बहन सपना और दादी कुल बाई बाबर पर हसिए से हमला किया है। घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस और 108 पहुच गई थी। घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। आगे आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।