Dhamtari: दारू बेचे आबकारी, कचरा फैलाये अवैध खोमचेधारी, तेल लेने जाए जिम्मेदारी

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में यह नजारा है बठेना नहर के पास स्थित शराब दुकान का जहां से आबकारी विभाग दारू बेच कर खूब कमाई कर रहा और टारगेट पूरा करने में लगा है। यहां स्थित अवैध खोमचेधरियो ने इसे नरक बना डाला है। चखना ,पानी पाउच शराबियों को बेचने के चक्कर मे नहर जो शराब दुकान के सामने से जाती है। उसमें डालते जा रहे और बोलने वाला कोई नहीं है।

जिसकी जिम्मेदारी बनती है नहीं पता किस चक्कर मे चुपी साधे है। कुछ तो जुगाड़ होइबे फिलहाल हमे जिस तरफ जाना है, बात उसकी करते हैं। इस नहर में आसपास रहने वाले निस्तारी करते हैं। जानवर पानी पीते है पर अब यह संभव  नही लगता औऱ अगर कोई कुछ बोलने की कोशिश भी करता है तो खोमचेधारी गुंडो से कौन भिड़े कानून व्यवस्था भी उन्ही लोगों के लिए जान पड़ती है।  खोमचों की सेटिंग जिसके साथ भी है। उसे कम से कम साफ सफाई का तो ध्यान रखना चाहिए।  

यही है स्वच्छता अभियान ग्रीन धमतरी क्लीन धमतरी जिसे आबकारी विभाग बखूबी निभा रहा है जान पड़ता है।

Exit mobile version