धमतरी

Dhamtari: गंगरेल गार्डन में पूरी रात हाथियों ने मचाया उत्पात…..सुबह जब देखा तो दिखा कुछ ऐसा हाल

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में हाथियों द्वारा तबाही मचाने का सिलसिला ही चल पड़ा है। गुरुवार की रात 19 हाथियों का दल गंगरेल के गार्डन में घुस गया। लगभग पूरी रात हाथी उत्पात मचाते रहे। सुबह जब देखा गया तो गार्डन के पेड़ पौधे तो खत्म हो ही चुके थे।

(Dhamtari) बच्चों के लिए लगाए गए झूले, फिसल पट्टियों को भी हाथियों ने तोड़ डाला था। इस गार्डन को 5 करोड़ की लागत से हाल ही में तैयार किया गया था, यहाँ बाहर से आने वाले पर्यटक घूमना पसंद करते है, जब हाथी गार्डन में घुसे तब दो चौकीदार वहाँ मौजूद थे,

(Dhamtari)  जिन्हें रात में खतरा उठा कर वनविभाग की टीम ने रेस्क्यू किया, इसके बाद हाथियों का दल केरेगांव की तरफ बढ़ गया, आपको बता दे कि इस से पहले बेंदरा नवा गाँव की नर्सरी को भी हाथियों ने तबाह कर दिया था…

Related Articles

Back to top button