Corona टीकाकरण में धमतरी जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर, 28 जिलों में सबसे आगे, 70.75 प्रतिशत वैक्सीनेशन

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Corona) देश, प्रदेश सहित धमतरी जिले में पिछले 16 जनवरी से कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और 45 से 59 साल के को-मॉर्बिड व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है।(Corona)  शासन के निर्देशानुसार अब एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

(Corona) उल्लेखनीय है कि कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशन में शत-प्रतिशत वैक्सिनेशन को लेकर लगातार जनजागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

जिले में 45 साल से अधिक लोगों को एक लाख 60 हजार 753 के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक एक लाख 13 हजार 740 लोगों का टीकाकरण 8 अप्रैल तक किया जा चुका है। यानी 70.75 प्रतिशत है, जो कि प्रदेश 28 जिलों में धमतरी जिला दूसरे स्थान पर है

Exit mobile version