धमतरी
Dhamtari: शादी में जा रहे थे धुमाल बजाने, इधर पहुंच गए अस्पताल, जानिए कैसे
संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) नगरी थाना इलाके के शादी में धुमाल बजाने जा रहे पिकअप को ट्रक ने ठोकर मार दी और अपने चपेट में ले लिया। जिसमें दर्जनभर लोग घायल हो गए।
बताया जा रहा है की बेलरगांव से निकलकर ग्राम खल्लारी जिला बालोद के लिए धुमाल बैंड बजाने लगभग 15 लोग सवार होकर जा रहे थे। वही पीछे से किसी अज्ञात ट्रक ने पिकअप को ठोकर मार दी। जिससे पिकअप रोड से सड़क किनारे उतर कर पेड़ में जा टकरा गयी। जिसमें दर्जनभर घायल हो गए।
(Dhamtari) जानकारी के मुताबिक दर्जन भर में से 5 लोग गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए धमतरी जिला अस्पताल भेजा गया है। (Dhamtari) फिलहाल नगरी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।