Dhamtari: मुर्गा लड़ाई पर पैसे का लगा रहे थे दाव, पहुंची पुलिस …फिर….पढ़िए पूरी खबर

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) रविवार को कोतवाली पुलिस ने मुर्गा फड़ में छापेमारी कर 25 लोगो को पकड़ कर थाने लाई। इनमें से 4 जुआरियों को आरोपी बनाया है। साथ ही 4 लड़ाकू मुर्गे भी जब्त किए गए हैं।

(Dhamtari) थाना अध्यक्ष नवनीत पाटिल ने बताया कि रविवार को पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना मिली की दानी टोला वार्ड के जैविक खाद प्लांट के पीछे बड़ी संख्या में लोग मुर्गा लड़ाई पर पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। जिस पर कोतवाली टीम मौके पर पहुंचकर जुआरियों को धर दबोचा और थाने लाकर कार्रवाई की गई है

Ambikapur: प्रशासन के इस फैसले के बाद नवरात्रि पर्व की रौनक पड़ी फीकी, जानिए बैठक की ये बातें

(Dhamtari) मुर्गा फड़ से थाने लाए गए लोगो मे से कुछ ने बताया कि जुआ फड़ में 40 से ज्यादा लोग उपस्थित थे जहां से लगभग 25 लोगों को थाने लाया गया । कहा यह भी जा रहा है कि पकड़े गए जुआरियों में पार्षद पति भी शामिल था उस पर कोई कार्रवाई नही की गई है। कोतवाली पुलिस ने सिर्फ चार लोगों पर कार्रवाई की है कार्रवाई होने वाले व्यक्तियों में से एक समोसा बेचने वाला युवक है

By Election: मरवाही उपचुनाव के लिए BJP ने किया प्रत्याशी का ऐलान, डॉ. गंभीर सिंह होंगे उम्मीदवार

Exit mobile version