धमतरी

Dhamtari: दादागिरी: कुरूद क्षेत्र के शासकीय स्कूल में मारपीट….सरपंच उपसरपंच और उनके साथियो ने बेदर्दी से शिक्षक को पीटा…स्कूल में किया तोड़फोड़…



संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) शिक्षक के साथ स्कूल के अंदर घुस कर सरपंच उपसरपंच एवं उनके साथियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना में शिक्षक बेहोश हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मारपीट मामले में शिक्षक द्वारा कुरूद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।

सरपंच धर्मेंद्र नेताम जो कि सत्ताधारी दल का कार्यकर्ता है। सत्ता के मद में चूर उप सरपंच द्वारा शासकीय स्थान पर पहुंचकर शासकीय कार्य में लगे शिक्षक के साथ मारपीट किया।

मारपीट में शिक्षक के सिर,हाथ, पैर में चोटे आई है और सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है।

थाना कुरूद से मिली जानकारी के अनुसार समीपस्थ ग्राम पंचायत भोथली की शासकीय प्राथमिक शाला मे सरकार की गाइड लाइन के अनुसार इस कोरोना का काल में शिक्षक अभिषेक सिंह ठाकुर अपने शिक्षक साथियों के साथ छात्र छात्राओं को सूखा राशन वितरित करने के लिए सूखा राशन पैकिंग करने का कार्य किया जा रहा था। तभी सरपंच धर्मेंद्र दीवान उप-सरपंच क्रांति चंद्राकर, राकेश दीवान और उनके साथियों के साथ वहां पहुंचे। शिक्षक अभिषेक सिंह ठाकुर के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट प्रारंभ कर दी।

इस मारपीट के दौरान सरपंच एवं उनके साथियों द्वारा स्कूल में रखी शासकीय संपत्ति पर भी तोड़फोड़ की। जिससे भारी नुकसान होने की शिकायत की गई है। मौके पर कुरूद थाना प्रभारी  रामनरेश सिंह सेंगर  पहुंचे और मामले को शांत कराया। शिक्षक अभिषेक सिंह ठाकुर के साथ 2 शिक्षकों को थाना लाया गया। तब शिक्षक अभिषेक सिंह ठाकुर ने सरपंच धर्मेंद्र नेताम, उप-सरपंच क्रांति चंद्राकर, राकेश दीवान एवं उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किया है। थाना प्रभारी रामनरेश सिंह सेंगर ने शिक्षक अभिषेक ठाकुर की शिकायत पर की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सरपंच धर्मेंद्र नेताम, उपसरपंच क्रांति चंद्राकर, राकेश दीवान सहित अन्य लोगों के खिलाफ 294 323 506 353 427 तथा 34 के तहत अपराध  पंजीबद्ध कर लिया है जल्द से जल्द इसकी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button