धमतरी

Dhamtari: आईटीबीपी जवान की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़, शोक में डूबा गांव, पढ़िए

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) ग्राम परसतराई निवासी (34) वर्षीय डेमन लाल साहू आइटीबीपी में हवालदार के रूप में तैनात थे । उनकी ड्यूटी 32 बीएन कानपुर में लगी हुई थी। 16 अक्टूबर को अचानक तबीयत खराब होने पर जवानों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। 17 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। पूरा गांव शोक में डूब गया।

Corona: अब रायपुर सांसद कोरोना पॉजिटिव, खुद दी जानकारी, संपर्क में आए लोगो से कही ये बात

(Dhamtari) सुबह 9:30 बजे आईटीबीपी के जवान फूलों से सजी वाहन में शहीद डेमन साहू को गांव लाया गा। तो उन्हें देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पूरा गांव शहीद विमल लाल अमर रहे उद्घोष के साथ गूंज उठा । परिवार के लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी ।(Dhamtari) इसके बाद बाजे गाजे के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई ।इस दौरान लोगों ने उन पर फूल बरसाए।  आइटीबीपी और जिला पुलिस के जवानों ने शहीद दिवस डेमन को सलामी दी ।अपने गांव के लाडले लेमन को विदाई देने परिवार के लोग  जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button