धमतरी

Dhamtari: स्कूल में कंप्यूटर और सामानों की थी चोरी, पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) कुरुद थाना क्षेत्र के कन्हारपुरी स्कूल में कम्प्यूटर व अन्य सामानों की चोरी करने वाले एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों की कुरुद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की समान को बरामद कर लिया है.

(Dhamtari) कुरुद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 सितंबर को कन्हारपुरी हाई स्कूल में अज्ञात चोरों ने स्कूल का ताला तोड़कर दो सेट कंप्यूटर सीपीयू ,मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस वाईफाई बॉक्स ,04 स्पीकर चोरी किया था. जिस पर कुरुद पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380,34 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था.

KBC के हॉट सीट पर होगी छत्तीसगढ़ की बेटी डॉ मोनिका….16 सितंबर को प्रसारित होगा एपिसोड..जानिए आखिर कैसे पहले प्रयास में केबीसी के लिए हुई चयनित

जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर  ओमकेश्वर ध्रुव, पितांबर दास मानिकपुरी, चंदन दीवान एवं एक नाबालिक बालक को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने स्कूल में चोरी करना स्वीकार किया.

(Dhamtari) वही पुलिस आरोपियों को न्यायिक रिमांड एवम नाबालिक को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है.

Related Articles

Back to top button