धमतरी
Dhamtari: 73 वें गणतंत्र दिवस का समारोह, धरसींवा विधायक ने जिला मुख्यालय में किया ध्वजारोहण, अधिकारी और कर्मचारियों प्रशस्ति पत्र से हुए सम्मानित

संदेश गुप्ता @धमतरी। जिला मुख्यालय में आयोजित 73 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। शर्मा 26 जनवरी सुबह ठीक 9 बजे स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल मैदान पहुंची, सुबह 9 बजकर 2 मिनट पर राष्ट्रगान के बाद 9.05 पर सलामी दी गई। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया,
साथ ही जिले के कोरोना वारियर्स एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया, इस दौरान कलेक्टर, एसपी , विधायक, महापौर सहित जनप्रतिनिधि और आलाधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति थी