कांकेर (उत्तर बस्तर)

Video: पत्रकार के साथ मारपीट, स्वास्थ्य केंद्र ने इलाज से किया इंकार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

संजय साहा@जगदलपुर। (Video) बकावंड चौकी क्षेत्र के बदलावड में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए पत्रकार से मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में पत्रकार के सिर पर गंभीर चोंटे आई है। जिसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज से इंकार कर दिया गया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पत्रकार संतोष ठाकुर ने बताया कि ससुराल में बड़े पिता के निधन की सूचना मिलने के बाद क्रिया कर्म में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ पहुँचे थे, दाह संस्कार के बाद जब घाट नहाने के लिए सुबह जा रहे थे तभी पत्नी के बड़े जीजा शंकर बिसाई ने सिर पर प्राण घातक हमला कर दिया, जिससे सिर से खून बहने लगा, पत्रकार के साथ मारपीट होने के बाद जब ससुराल के लोग बचाने के लिए आये तो उनके साथ भी गाली गलौज करने लगा साथ ही जान से मारने की धमकी दी।

घायल होने के बाद जब पत्रकार अपना उपचार करने के लिए बकावंड के स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे तो वहां डॉक्टर मौजूद नही थे, जिसके बाद उन्हें फोन करने पर 11 बजे आने की सूचना दी, वही मौजूद स्टाफ ने न तो ड्रेसिंग किया और ना ही इंजेक्शन लगाया, जब दवाई की बात कही तो उन्होंने अपने घर से लाने की बात कही, रक्तस्राव नही रुकने पर वे जगदलपुर आकर इलाज करवाया, इस मामले की जानकारी बस्तर कलेक्टर रजत बंसल को भी दिया गया, जिसके बाद सीएचएमओ डॉ राजन ने पत्रकार को फोन लगाकर मामले की जानकारी पूछ अपनी इति श्री कर लिया। मामला बकावंड चौकी में दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button