Dhamtari: छोटे सटोरियो पर हुई कार्रवाई… बड़े खाईवाल को कब पकड़ेगी पुलिस…

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिला पुलिस द्वारा असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने अभियान जारी है. अलग-अलग स्थानों से जुआ खिलाते 8 सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से 19630 रुपए  नगदी रकम, लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी, 02 नग मोबाइल एवं स्कूटी वाहन बरामद किया गया है. साइबर सेल, थाना कुरूद एवं चौकी बिरेझर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही है।

दरअसल साइबर सेल, थाना कुरूद एवं चौकी बिरेझर पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर पैसों का दांव लगाकर सट्टा खिलाते हुए 8 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे से कुल 19630 रुपए नगद, लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी, 2 नग मोबाइल एवं एक स्कूटी वाहन क्रमांक CG 05 AL 0912 जप्त कर जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने बताया कि असामाजिक कृत्यों में संलिप्त ये लोग हाईटेक तरीका अपनाते हुए मोबाइल का उपयोग कर अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। सभी आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version