Uncategorized

Dhamtari: हो जाए सावधान! गजराज के दल ने दी है दस्तक…अलर्ट मोड पर वन विभाग…दहशत में ग्रामीण

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में एक बार फिर 23 हाथियों का दल बुजुर्ग गांव पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि दल में 2 नवजात शिशु भी शामिल है.

धमतरी फॉरेस्ट रेंज में तुमा बुजुर्ग आता है. जीपीएस के जरिये वन विभाग हाथियों के दल पर नजर बनाए हुए हैं. इस दल में कुल 22 हाथी हैं. जिसका नेतृत्व चंदा नाम की हथिनी कर रही है.

Dhamtari: नहर में तैरता दिखा शव…हत्या या आत्महत्या….पुलिस जांच में जुटी

(Dhamtari) हालांकि वनविभाग हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं. लेकिन इन्हें नियंत्रित करने में वनविभाग भी लाचार है.

Weather Alert: छत्तीसगढ़ में दिखेगा निवार का असर…होगी तेज बारिश और चलेगी सर्द हवाएं….पढ़िए

लिहाजा हाथी जहां मर्जी वहां जा रहे है. ये वही दल है जो अप्रेल माह मे भी धमतरी जिले में आया था, (Dhamtari) और दो माह रहने के बाद वापस लौट गया था. लेकिन एक बार फिर से इस दल ने धमतरी में शरण ली है. हाथियों के कारण आस पास के कई गांवो में फसल का खतरा है. इंसान भी अपने और अपने बच्चो की जान को लेकर दहशत में हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button