
संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचकर आत्मघाती कदम उठा लिया।
बताया गया कि युवक पुरुषोत्तम जो कि लाल बगीचा वार्ड में रहता है। उसका आमा पारा बनिया तालाब इलाके की एक युवती के साथ प्रेम संबंध है। आज युवक युवती के घर जाकर उसे अपने साथ चलने की जिद करने लगा। युवती ने मना किया तो उसने युवती के साथ हाथापाई की।
वहीं उसके पिता और भाई के साथ भी झगड़ा किया। फिर धारदार हथियार से अपने हाथ पैर, गले पर वार कर लहूलुहान कर लिया। युवक को घायल अवस्था में युवती के परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। फिर थाने पहुंचकर शिकायत की।