विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के कुरूद भाजपा कार्यालय में उस वक्त खबलबी मच गई जब थूकदान भेंट करने गई कांग्रेस के कार्यकर्ताओ और भाजपाईयों के बीच झूमाझटकी हो गई। जिसके बाद बवाल बढ़ता दिख रहा है। कुरुद के बाद धमतरी (Dhamtari) जिले के घड़ी चौक पर भाजयुमो का प्रदर्शन जारी है। बीच सड़क पर कांग्रेस के कार्यकर्ता से गालीगलौच की गई है। (Dhamtari) तनाव बढ़ता देख पुलिस बल मौके पर मौजूद है। कुरुद भाजपा कार्यालय में हंगामे के बाद तनाव बढ़ रहा है।
बता दें कि कुरूद भाजपा कार्यालय में जब थूकदान भेंट करने गई कांग्रेस के कार्यकर्ताओ और भाजपाईयों के बीच झूमाझटकी हो गई। इस दौरान दोनो ओर से गाली गलौज भी हुआ. पूरे घटनाक्रम के दौरान पूर्व मंत्री व कुरूद विधायक अजय चंद्राकर भी मौजूद थे. .