छत्तीसगढ़

CG Breaking: दिल्ली कूच की तैयारी में थे किसान, इधर सरकार ने नवा रायपुर के किसानों की 8 में 6 मांगों को किया मंजूर….

रायपुर। नवा रायपुर राजधानी के आंदोलनरत किसान दिल्ली कूच की तैयारी में थे। इससे पहले ही पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि किसानों की 8 में से 6 मांगों पर सरकार ने सहमति जता दी है। उन्होंने आगे कहा कि भू-स्थापितों और भूमिहीनों को भूखंड दिया जाएगा। कुल 41 गांव में 27 गांव को एनओसी से मुक्त किया जाएगा। जहां बसाहट वहां ही आवासीय पट्टा दिया जाएगा। शिक्षित बेरोजगारों को आरक्षण मिलेगा। देय वार्षिक के ऑडिट आपत्ति का निराकरण होगा।

प्राधिकरण की सेवाओं में 60 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी गई है। भूखंड खरीदी बिक्री प्रतिबंध 13 गांव से हटाया गया।

वहीं मंत्री रविन्द्र चौबे ने आगे कहा कि किसानों की पहली मांग थी जहां ग्रामीण बसाहट है वहां पर ही आबादी पट्टा दिया जाए। पहली मांग को हमने सहमति दी।

दूसरी मांग थी कि, 2005 के पहले अतिक्रमित व  2012 के पहले भूमिहीन वयस्कों को 1200 वर्ग फीट और भू-स्थापितों को 1200 से 2500 वर्गफीट 1 रुपया प्रति वर्गफीट के हिसाब से 12 वीं बैठक में निर्णय लिया गया था। ये हमारी सरकार आने के पहले उसके अनुरूप उनको दिया जाए। आवासीय पट्टा के संदर्भ में पात्रता अनुसार आवासीय भूमि का पट्टा दिया जाएगा। आवासीय पट्टा 2011 के जनगणना सूची के आधार पर सहमति बनी है।

दिल्ली कूच की तैयारी में थे किसान

राजधानी के आंदोलनरत किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल इसी माह 23-24 तारीख को दिल्ली रवाना होने वाले थे। किसान दिल्ली पहुंचकर वहां पर अपनी मांगों के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत से भी मुलाकात कर रायपुर आने आमंत्रण देंगे। किसानों ने टिकैत को रायपुर बुलाने फोन पर की चर्चा नवा रायपुर प्रभावित किसानों का आंदोलन पिछले 49 दिन से लगातार चल रहा है।

Related Articles

Back to top button