संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले (18) वर्षीय सदाराम कमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
(Dhamtari) पुलिस के मुताबिक खरखा निवासी प्रार्थी शांतु राम कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीती रात पारिवारिक विवाद के चलते सदाराम कमार ने अपने पिता सुलाल कमार पर पत्थर से प्राणघातक हमला किया है।(Dhamtari) इस हमले में उसके चाचा ने मौके पर दम तोड़ दिया। प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी सदाराम कमार के विरुद्ध 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया।
मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। नक्सल प्रभावित ग्राम नगरी में पुलिस की सक्रियता और चौतरफा घेराबंदी कर पुलिस ने घने जंगल से आरोपी को गिरफ्तार किया। है। आरोपी ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की। उसने पूछताछ में पारिवारिक विवाद के हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार की।